जमीन पर कब्जे हेतु सहायता
महोदय निवेदन ह की मेरे पापा द्वारा करीब 15 साल पहले मेरे घर के पास की जमीन हमारे पडोसी को उसकी माता की मृतयु होने पर उसके द्वारा निवेदन करने पर की वह मृतुभोज तक बाडा बनाकर बाद म वापस बड़ा हटा देगा लेकिन बाद म हमें उस वक्त जमीन काम नहीं आ रही थी इसलिए हमने उस को हटाने की बात नहीं की लेकिन वह जब भी मिलता था तो यही कहता था कि जब भी आपको जरूरत हो म बड़ा हटा दूंगा लेकिन अभी जब गांव में पट्टे बनाने के लिए अधिकारी आये तो उसने तो बड़े हटाने का कहा मगर उसकी पत्नी ने बड़ा हटाने से मना कर दिया सरपंच को करीब दस बार मदद के लिए बोला मगर सरपंच उसका भाई होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ह और हमें ये भी बोला ह की अगर बाड़ा गिराने की कोसिस की तो पोलिस में दिलवा देंगे सर मेरे पापा बहुत गरीब ह वो ऊंठ चलते ह और हम अभी न तो केस लड़ने वकीलों की फी देने म सख्सम ह म बीएससी कर रहा हु और हॉस्टल म रहता हूं सर हम मेग्जवाल ह और गांव म बड़ी जातियों का वर्चस्व ह इस इस्थति म में अपने आप को असह और असुरिक्षित पाता हूं आपसे मेरा अनुरोध ह की मेरी सहायता करे
गांव कनोई जिला जैसलमेर राजस्थान