भरसटचार के बाबत
Submitted by Jamil Ahmad (not verified) on Fri, 03/16/2018 - 20:32.
सेवा में श्री मान जी हमारी पंचायत बांकलसर जिला वह तहसील जैसलमेर राजस्थान निवेदन है कि हमारी पंचायत बांकलसर के सभी ग्राम में वर्ष 1जनवरी2015 से आज तक गिरेवल सड़क, पानी के टांके ,सी आई डी खाले, अवास, वह नरेगा संभधित कार्य सही नही किया गया है बलके 1जनवरी2015 से आज तक जो कार्य सविकरत हूए है उसका चौथाई काम नही हुआ है और सरपंच ने आज तक लाखों करोड़ो का पंचायत बांकलसर में घोटाला किया है, अत: मेरा निवेदन है कि हमारी पंचायत बांकलसर के सभी ग्राम में 1जनवरी 2015 से आज तक सभी कार्य की सही जांच करवाई जावे और जो सरपंच ने भरसटचार किया उस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे.,,,मेरा ग्राम दईसर मंणडाऊ जिला वह तहसील जैसलमेर राजस्थान, पिन कोड, 345033