नैशनल साइंस टैलंट सर्च एग्जाम
Source:
नवभारत टाइम्स, 28 सितंबर 2011 फिट्जी द्वारा आयोजित किया जाने वाला नैशनल साइंस टैलंट सर्च एग्जाम 9 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें 8वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन बिना लेट फीस के 28 सितंबर तक और लेट फीस के साथ 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा 15 अक्टूबर को की जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 50 रुपये है। एग्जाम में अव्वल रहने वालों को स्टडी स्कॉलरशिप के साथ साथ कैश अवार्ड भी दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी www.fiitjee.com से ली जा सकती है। रिजल्ट http://nstse.fiitjee.com पर उपलब्ध होंगे।
इस खबर के स्रोत का लिंक:
http://navbharattimes.indiatimes.com
Post new comment