वह विज्ञान जिसके अंतर्गत भूतल की जलराशियों (यथा महासागरों, सागरों, झीलों, नदियों आदि) का अध्ययन उनके भौतिक लक्षणों एवं गुणों के विशिष्ट संदर्भ में किया जाता है। इसमें जल के तापमान, लवणता, ज्वार, धाराओं आदि के अध्ययन के साथ ही जलराशियों का सर्वेक्षण तथा मानचित्रण भी सम्मिलित होता है।
Disqus Comment