WATERWIKI
अरक्कोणाम्‌

अरक्कोणाम्‌ तमिलनाडु के उत्तर आर्काडु जिले में इसी नाम के ताल्लुके का प्रमुख केंद्र है । रेलवे जंकशन होने के कारण यह नगर तीव्र गति से उन्नति कर गया है। यह मद्रास रेलवे की उत्तर पश्चिमी एवं दक्षिण पश्चिमी लाइनों का केंद्र तथा दक्षिणी रेलवे की प्रमुख लाइन के चेंगलपट्टु नामक स्थान से निकलनेवाले शाखा-रेल-मार्ग का अंतिम स्थान भी है। 1901ई. में इसकी जनसंख्या 5,313 थी, जिसमें अधिकांश रेलवे कर्मचारी थे। 1941ई. में यह 15,484 थी, जो सन्‌ 1951 तक के दशक में बढ़कर 23,032 हो गई। इसमें लगभग 25 लोग यातायात के धंधे में लगे थे। नगर का प्रशासन पंचायत द्वारा होता है।

अन्य स्रोतों से:




गुगल मैप (Google Map):

बाहरी कड़ियाँ:
1 -
2 -
3 -

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):




संदर्भ:
1 -

2 -