WATERWIKI
आसनसोल

आसनसोल पश्चिमी बंगाल राज्य के वर्धमान जिले में आसनसोल नाम का उपविभाग तथा इसी नाम का एक प्रमुख नगर है। कलकत्ता से 132 मील उत्तर पश्चिम में स्थित यह नगर पूर्वी रेलवे की प्रमुख लाइन ग्रैंड कार्ड तथा आसनसोल-खड़गपुर-लाइन का बड़ा जंक्शन है। बिहार बंगाल के कोयले के क्षेत्र में स्थित होने एवं बड़ा जंक्शन होने के कारण यह कोयले के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र हो गया है। जमशेदपुर-आसनसोल-क्षेत्र लौह, इस्पात, प्रमुख रासायानिक उद्योगों एवं अन्य संबद्ध उद्योगों के लिए भारत में सर्वप्रमुख हो गया है। दामोदर द्रोणी (बेसिन) में आसनसोल सबसे बड़ा नगर है।

अन्य स्रोतों से:




गुगल मैप (Google Map):

बाहरी कड़ियाँ:
1 -
2 -
3 -

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):




संदर्भ:
1 -

2 -