दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तेजी से गिर रहा है भूजल स्तर

नई दिल्ली. जल संसाधन राज्य मंत्री वींसेंट एच.पाला ने कहा है कि वैज्ञानिक पत्रिका 'नेचर' के अंक में प्रकाशित राष्ट्रीय विमान-विज्ञान एवं अंतरिक्ष प्रशासन (एनएएसए) और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका के वैज्ञानिकों के निष्कर्ष दर्शाते हैं कि भारत में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा (दिल्ली सहित) में भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है।

आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार ने देश में भूमिगत जल स्तर को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं, मसलन

  • 0 सीजीडब्ल्यूबी द्वारा देश में प्रदर्शनात्मक कृत्रिम पुनर्भरण परियोजनाओं का कार्यान्वयन।

  • 0 7 राज्यों अर्थात आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात एवं मध्य प्रदेश में भूजल संसाधन के लिए 'डगवेलों के माध्यम से भूजल का कृत्रिम पुनर्भरण' संबंधी स्कीम का कार्यान्वयन।

  • 0 जल स्रोतों की मरम्मत, नवीकरण एवं पुनरूध्दार के लिए स्कीम का कार्यान्वयन स्कीम के उद्देश्यों में भूजल पुनर्भरण का संवर्धन शामिल है।

  • 0 जल संरक्षण पध्दतियों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से किसान सहभागिता कार्य अनुसंधान कार्यक्रम का कार्यान्वयन।

  • 0 भूजल विकास के नियमन एवं नियंत्रण के लिए उचित कानून अधिनियमित करने में राज्योंसंघ राज्य क्षेत्रों को सक्षम बनाने हेतु 'आदर्श विधेयक' का परिचालन।

  • 0 देश में भूजल प्रबंधन एवं विकास के नियमन के उद्देश्य से केन्द्रीय भूमि जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) की स्थापना।

  • 0 जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन और भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।

  • 0 राज्यों को वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बनाने का सुझाव दिया गया है। इसकी अनुपालन में 18 राज्यों और 4 संघ राज्य क्षेत्रों में भवन उप नियमों के अंतर्गत वर्षा जल संचयन को अनिवार्य बना दिया है।

  • 0 राज्योंसंघ राज्य क्षेत्रों को भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण के लिए एक मास्टर योजना का परिचालन।

  • 0 लोगों की सहभागिता से भूजल संवर्धन और कृत्रिम पुनर्भरण की नूतन पध्दतियां अपनाने को प्रोत्साहन देने हेतु भूमिजल संवर्धन पुरस्कार और राष्ट्रीय जल पुरस्कार का संस्थापन।




Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading