गंगा की पुकार हर दरिया का आधार

17 Jun 2013
0 mins read
तुम मेरी धार पर कतार बनके आए हो
मेरी अपनी जिंदगी का आधार बनके आए हो
आज मैं दुखी हूं और तुम भी दुखी हो
अरे अपने घर पर संभालो मुझको
मैं भी सुखी और तुम भी सुखी हो
हां हैं बंधनों से बहुत शिकायत तुम्हारे
फिर भी बताओ कब न आई, सर से लेकर घर तक तुम्हारे
हाय तुमसे मुझको संभाला न गया
कलशों में भरकर ले जाते हो,
मुझे बड़ी श्रद्धा के साथ
जब तुम्हारे घर आती हूं तो बेरूखी का बर्ताव
बड़े-बड़े मेरे रहने के बर्तन झील, तलाब, पोखर घर फोड़ आए हो।
शायद मेरी तुम्हारी परेशानी की वजह है यही
मैं तुम्हारे घर से ठुकराई जाती हूं, कोई समझे तो सही
हिमगिरी से सागर तक अविरल रहूंगी, कभी जुबान से उफ न कहूंगी
तुम बस आकाश की बूंदें सभालों
तो मैं भी उद्गम से संगम तक यूं ही बहती रहूंगी।

बस अब बहुत हुआ इंतजार, अब इंतजाम की बारी है
अमृत जल हो नाली में, नाली का पानी थाली में, ये कैसी लाचारी है?

फोन +919411922603
ईमेल mohan65kumar@yahoo.co.in

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading