EVENT
हिंदी और कम्प्यूटर विषय पर कार्यशाला
Posted on
स्थान- आईआईटी, रुड़की
तिथि-23-24 सितम्बर 2009
आज देश तथा समाज की प्रगति में कंप्यूटर तथा इंटरनेट की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा में कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग किए जाने को सरल तथा लोकप्रिय बनाना है ताकि हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वाले करोड़ों भारतीय लोग कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग सरलता से कर सकें।

भारत (संघ) की राजभाषा हिंदी होने के कारण, संघीय सरकार के सभी संगठनों में, कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य किया जाना कार्यालय कार्य का एक आवश्यक अंग बन गया है साथ ही यह भी निश्चित है कि कंप्यूटर पर हिंदी का प्रयोग बढ़ने से, उन्नति, समृद्धि व ज्ञान के प्रसार की दिशा में अनेक नयी संभावनाएं जन्म ले रही हैं। अत: यह कार्यशाला उन सभी लोगों के लिये प्रस्तावित है जो हिंदी में कंप्यूटर पर कार्य करते हैं, उसके महत्व को समझते हैं या कंप्यूटर पर हिंदी के प्रयोग से संबंधित विविध प्रकार के तकनीकी पहलुओं से जुड़े हुये हैं।

अधिक जानकारी के लिए संलग्नक देखें

संपर्क करें-

Dr. R. C. Mittal,
Prof. in Mathematics,
IIT Roorkee , ROORKEE-247667 (UA) INDIA
Tel. no. :(01332)285392 (O), 285193(R)
Fax : +91-1332-273560
Mobile : 9319912030

Attachment