कैलिफोर्निया में सूखा

28 Feb 2009, नवभारत टाइम्स

लॉस एंजिलिस, अमेरिका । कैलिफोर्निया के गवर्नर अर्नॉल्ड श्वार्जनेगर ने प्रांत में आपात स्थिति घोषित कर दी है। कैलिफोर्निया में इस वर्ष की बारिश सामान्य से 75 फीसदी कम रही। प्रांत के जलाशयों में क्षमता से 35 फीसदी कम जल है जिससे इस साल लगभग तीन अरब डालर का नुकसान हुआ है। श्वार्जनेगर ने कहा कि बारिश के बावजूद कैलिफोर्निया को लगातार तीसरे वर्ष सूखे का सामना करना पड़ रहा है और हमें चौथे, पांचवे या छठें वर्ष में इससे बुरी स्थिति वाले के सूखे का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

प्रांतीय सरकार से जल उपयोग में कटौती के आग्रह के अलावा उन्होंने शहरी लोगों से पानी के अपने उपयोग में 20 फीसदी की कमी लाने की अपील की है।

Tags - Drought in California, Water Emergency in California

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading