WATERWIKI
Kentucky in Hindi

केंटकी संयुक्त राज्य अमरीका के पूर्वी मध्य भाग का एक राज्य जो अलेघनी (Allegheny) पर्वत के पश्चिम ओहायो नदी के दक्षिणपूर्व स्थित है। इसके उत्तर में इलिनाय, इंडियाना तथा ओहायो, पूर्व में वर्जीनिया एवं पश्चिमी वर्जीनिया, दक्षिणी में टेनेसी तथा पश्चिम में मिसोरी राज्य हैं। केंटकी का क्षेत्रफल 40, 395 वर्गमील तथा जनसंख्या 31,60,655 (1970) है। इसके मध्य में बलुग्रास नामक समृद्ध कृषि क्षेत्र है जो मक्का, तंबाकू, तथा पटुआ उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। कंबरलैंड का पठार, जो इसके पूर्वी भाग में स्थित है, कोणधारी एवं पतझड़ वाले वनों से ढका है। चूने की चट्टानों से निर्मित पेनीरायल नामक क्षेत्र कम उपजाऊ है। केंटकी के मुख्य खनिज कोयला, पेट्रोल, गैस एवं फेल्स्पार हैं। कोयला उत्तरपूर्व में 8,000 वर्ग मील तथा पश्चिम में 5,000 वर्ग मील में पाया जाता है। फ्रैंकफोर्ट इसकी राजधानी है। लईविले (Louisville) कोविंगटन (Covington), सिनसिनाटी (Cincinati), लेक्सिंगटन (Lexington), पेडुका (Paducah) तथा ऐशलैंड (Ashland) इसके प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक नगर हैं। लुईविले में मोटर गाड़ियाँ, शराब, सिगरेट, खेल के सामान तथा कल पुर्जों का निर्माण होता है । ऐशलैंड तथा कोविगंटन इस्पात उद्योग के केंद्र हैं। (नवलकिशोरप्रसाद सिंह)

अन्य स्रोतों से:




गुगल मैप (Google Map):

बाहरी कड़ियाँ:
1 -
2 -
3 -

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):




संदर्भ:
1 -

2 -