मैं गंगा...

1 Aug 2014
0 mins read
विष्णुपद से निकल चली
करती कलकल गान
एक अनूठे तप का फल हूँ
भू पर स्वर्ग सोपान
मेरी लहरों में बसते थे
शुचिता और उल्लास
काल पटल में सिमट रहा हैं
मेरा मधुमय हास
मैं सुर सरि युग युग से
मनुज का करती हूँ उद्धार
कलुष हरण कर होती जाती
मैं कलुषित लाचार
मैं माँ हूँ दुखियारी भी हूँ
किसको अपनी व्यथा सुनाऊँ
घुटती जाती मन ही मन
क्योंकर सुविमल नीर बहाऊँ
मेरे अंतस में पीड़ा है
दुर्दिन आगत के लखती हूँ
दुर्बल तन दुर्गम पथ सम्मुख
श्रांत बाधित बहती जाती हूँ
कहते पुण्य,मोक्ष,सुपथगा मैं
फिर मेरा आँगन सूना क्यूं
संस्कृति की सरस धारा मैं
फिर रहती हूँ अतृप्त क्यूं
सदियाँ बीती क्षीर नीर से
क्षीण धार में परिणत हूँ
मैं हूँ पतित पावनी गंगा
निज संतति से सन्तापित हूँ
अविरल सुधा दान दी मैंने
गरल ताप में बीत रही हूँ
पुनः कोई भागीरथ होगा
इसी आस में रीत रही हूँ!!

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading