नदी नहीं था मैं

5 Dec 2013
0 mins read
मैं धूप था मैं बारिश
नदी नहीं था मैं
मुझे बुहत दुःख था

पहाड़ था मैं
पहाड़ का पेड़ था
पहाड़ के चरागाह
रेवड़
निर्भ्रांत आकाश
नदी नहीं था पर
दुःख था बहुत दुःख था

गड़रिया था
पत्ते चरती बकरी था
मधु ढूंढता भ्रमर था
तिनके से उलझा पंछी था
पहाड़ का ढहा कगार था
पहाड़ का प्यार था

बहुत कुछ था
अचानक खो गई पगडंडी
लटकी हुई शाख
घुप्प रात
तीखा मोड़
बेतरतीब घास
बहुत कुछ था
नहीं था तो बस नदी नहीं था
मुझे बहुत दुःख था

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading