नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ क्विज-प्रतियोगिता में भाग लें

22 Apr 2020
0 mins read
फोटो साभार- गंगा क्वेस्ट
फोटो साभार- गंगा क्वेस्ट

लॉकडाउन में खेल-खेल में बच्चों को गंगा के महत्व और उसके बारे में जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ऑनलाइन ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ का आयोजन कर रहा है। गंगा के धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्त्व की समझ और जानकारी खेल-खेल में मिल जाए, इसके लिए ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है।

आज के दैनिक जागरण में वरिष्ठ पत्रकार केदार दत्त की एक रिपोर्ट में नमामि गंगे परियोजना से जुड़े संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी का वक्तव्य छपा है। वे बताते हैं कि ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल से स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा दिए गए लिंक https://gangaquest.com/ पर क्लिक करके पंजीकरण कराना है।उत्तराखंड के बारे में पूरन कापड़ी ने बताया कि राज्य में सोशल मीडिया के अलावा स्वजल परियोजना, जन जागरण की नमामि गंगे से जुड़े 25 डिग्री कॉलेजों के अलावा स्पर्श गंगा, शांतिकुंज समेत अन्य संस्थाओं के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से बच्चों और लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा ऑनलाइन आयोजित ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज से शुरू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 22 मई है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 22 अप्रैल को यानी विश्व धरती दिवस के दिन की जा रही है। और प्रतियोगिता का समापन 22 मई यानी विश्व जैव विविधता दिवस को होगा। और इस प्रतियोगिता में शामिल भागीदारों के विजेताओं की घोषणा विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून को की जाएगी। यह सुंदर संयोग है कि इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी तिथियां पानी-पर्यावरण और धरती को समर्पित हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा ऑनलाइन आयोजित ‘गंगा क्वेस्ट-2020’ क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी को इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि स्कूल चाहे तो स्कूल की ओर से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अगर छात्र या व्यक्ति व्यक्तिगत श्रेणी में रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है तो इंडिविजुअल (Individual) पर और स्कूल की ओर से रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है तो स्कूल (School) पर क्लिक करना होगा। व्यक्तिगत श्रेणी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नाम ईमेल आईडी पासवर्ड और मोबाइल डालकर रजिस्ट्रेशन करना कराना होगा स्कूल की ओर से ईमेल आईडी मोबाइल पासवर्ड डालना होगा।

‘गंगा क्वेस्ट-2020’ क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के समय क्या सावधानियां बरतें

नवभारत टाइम्स में छपी एक खबर में प्रतियागिता में भाग लेने के समय सावधानियों का जिक्र किया गया है। छात्रों और स्कूलों को अपने स्कूलों की सही डीटेल्स का उल्लेख करना होगा। स्कूल की डीटेल्स अगर गलत पाई जाती है तो उनको अयोग्य करार दे दिया जाएगा। गलत डीटेल्स की स्थिति में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। चूंकि क्विज ऑनलाइन है इसलिए प्रतिभागियों के पास कंप्यूटर और इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए। इंटरनेट की स्पीड कम से कम 512 केबीपीएस होनी चाहिए। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भेंट किए जाएंगे। जिस स्कूल से ज्यादा भागीदारी होगी, उसको भी सम्मानित किया जाएगा। इस क्विज के बारे में विस्तार से जानकारी www.gangaquest.com पर उपलब्ध है। सभी स्कूलों को अपने 10 साल के और उससे ज्यादा आयु के छात्रों को इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

‘गंगा क्वेस्ट-2020’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस लिंक पर जाएं। 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading