EVENT
निमंत्रण: उड़ीसा नदी सम्मेलन
Posted on
उड़ीसा नदी सम्मेलन 18 अप्रैल - 20, 2009, से संबलपुर, उड़ीसा में आयोजित किया जा रहा है।

इंडियन रिवर नेटवर्क (IRN) और वाटर इनिशिएटिव उड़ीसा (WIO), तीन दिवसीय उड़ीसा नदी सम्मेलन में आपको आमंत्रित करते हैं। देश भर में नदियां मर रही हैं, ओडीशा भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहा है। महनदी का जल प्रवाह कम हो रहा है तो ब्रह्माणी में लवणता बढ़ रही है।समय आ गया है जब यह जानने की जरूरत है कि नदियां केवल एक संसाधन मात्र नहीं है बल्कि जीवन है। इस सम्मेलन में आपकी भागीदारी अपेक्षित है।

प्रो. अर्ताबंधु मिश्र
अध्यक्ष, इंडियन रिवर नेटवर्क
और
रंजन कश्मीर पांडा
संयोजक, वाटर इनिशिएटिव उड़ीसा
Prof. Arttabandhu Mishra
Chairperson, Indian River Network
And
Ranjan K Panda
Convenor, Water Initiatives Orissa
C/o: MASS, Dhanupali, Sambalpur – 768 005, Odisha, INDIA

Tel: 0663-2540043/2540067
Cell: 09437050103 (Ranjan), 09438488563(Bimal Pandia)
टेलीफोन: 0663-2540043/2540067
सेल: 09437050103 (रंजन), 09438488563

आयोजकों के बारे में
वाटर इनिशिएटिव उड़ीसा (WIO)- वाटर इनिशिएटिव उड़ीसा पिछले बीस सालों से उड़ीसा में जलवायु परिवर्तन और पानी के मुद्दे पर काम करने वाला एक व्यापक नेटवर्क है। इसकी द्विमासिक पत्रिका पानिरा डागरा उड़िया भाषा में पानी पर जागरूकता फैलाने वाली प्रसिद्ध पत्रिका है।

इंडियन रिवर नेटवर्क (IRN)-गोवा में स्थित इस संगठन का गठन 1998 में किया गया था। यह नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण के बारे में सामूहिक प्रयास करता है।

Tags-Orissa River Conference, Training, News, River Watch, India River Network (IRN), Water Initiatives Orissa (WIO), Mahanadi, Brahmani,