प्राकृतिक स्वस्थ जीवन शैली और पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्टी

28 Nov 2012
0 mins read
तिथि : 22, 23, 24 फरवरी 2013
स्थान : आनन्द केन्द्र, विवेकानंद नीडम, ग्वालियर (म.प्र.)


आनन्द केन्द्र, विवेकानंद नीडम, ग्वालियर के प्राकृतिक, मनोरम परिवेश में दिनांक 22, 23, 24 फरवरी 2013 को, ' प्राकृतिक स्वस्थ जीवन शैली और पर्यावरण' इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण वैज्ञानिक, दक्ष चिकित्सक तथा प्रबुद्ध चिंतक, मानव और प्रकृति के मध्य सह-अस्तित्व का जो संबंध हैं, उसे जानने तथा विवेकपूर्ण तरीके से तद्नुसार जीवन शैली को विकसित करने की बात करेंगे। इस आयोजन में देश के विभिन्न अकादमिक संस्थाओं से प्रतिभागिओं के शामिल होने की संभावना है। आप से निवेदन है कि इस आयोजन में सहभागी होकर इस वैज्ञानिक उत्सव की शोभा बढ़ाये।

इस शिविर में प्राकृतिक जीवन शैली के मायने, प्रकृति और सभ्यता के द्वन्द में सहजीवन की अनिवार्यता, असाध्य रोग और प्राकृतिक जीवन शैली, स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ आहार, विकास की आधुनिक अवधारणा, बाजार और स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण, पेड़-पौंधे और हमारा स्वास्थ्य इत्यादि विषयों पर विमर्श एवं प्रबोधन होगा। इन विषयों पर आपके वैज्ञानिक लेख अनुसंधान आमंत्रित हैं। प्रतिभागियों से निवेदन हैं कि वे अपनी स्वीकृति यथाशीघ्र प्रेषित करने का कष्ट करें।

ग्वालियर आने के लिए उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें ग्वालियर में रुकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संलग्न पत्रक देखे अथवा संपर्क करें।
डा. सागर कछवा ( 07566816013)
डा. ए के अरुण ( 09868809602)

Posted by
Attachment
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading