‘पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

24 Apr 2020
0 mins read
फोटो साभार - यूकॉस्ट
फोटो साभार - यूकॉस्ट

लॉकडाउन के बीच मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट)’ ने राज्य स्तरीय डिजिटल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यूकॉस्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की थीम रखा गया है ‘कोविड-19 के दौरान धरती के लिए बढ़ रहे खतरे और उसका समाधान’।

डिजिटल निबंध प्रतियोगिता की श्रेणियां

‘कोविड-19 के दौरान धरती के लिए बढ़ रहे खतरे और उसका समाधान’ पर आयोजित डिजिटल निबंध प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
1 - पहली श्रेणी 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए है।
2 - दूसरी श्रेणी 30 से 45 वर्ष आयु वालों के लिए है।
3 - तीसरी श्रेणी 15 से 30 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए है।

प्रतियोगिता के विजेताओं को यूकॉस्ट की ओर से सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार ₹5000 का द्वितीय पुरस्कार के लिए ₹3000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के लिए ₹2000 घोषित किए गए हैं।

यूकोस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। निबंध का जो शब्द सीमा है वह 500 शब्द है। प्रतिभागी को अपने निबंध का पीडीएफ बनाकर यूकोस्ट की ईमेल dg@ucost.in पर भेजना होगा। इस प्रतियोगिता की आखिरी तारीख 30 अप्रैल रखी गई है। हर हालत में प्रतिभागी को अपना निबंध पीडीएफ बनाकर यूकोस्ट की ईमेल आईडी पर 30 अप्रैल तक भेज देना ही होगा।निबंध के पीडीएफ के साथ ही प्रतिभागियों को अपने जन्म तिथि का कोई अधिकृत जन्म प्रमाण पत्र भी भेजना होगा।

प्रतिभागी ध्यान रखें कि निबंध पर अपना नाम पता ना लिखें जो ईमेल करें उसकी इनबॉक्स में अपना नाम पदनाम वर्ग पता मोबाइल नंबर प्रतिभागी का ईमेल आईडी भेजनी है।

तो प्रतिभागियों को याद रखना है कि निबंध की जो शब्द सीमा है वह 500 शब्द है। पीडीएफ बनाकर भेजने हैं। पीडीएफ में अपना नाम, पता नहीं लिखना है। बल्कि ईमेल आईडी में नाम, पदनाम, वर्ग, पता, मोबाइल नंबर और प्रतिभागी का ईमेल में लिखना है। और हर हालत में 30 अप्रैल 2020 तक ईमेल आईडी dg@ucost.in पर भेज देना है। इसकी बारे में पूरी जानकारी www.ucost.in ले सकते हैं। कॉन्टैक्ट के लिए इस लिंक पर भी जा सकते हैं http://ucost.in/read/contact.html।
 

प्रतियोगिता की जानकारी का मूल पत्रक संलग्नक में मौजूद है।

Posted by
Attachment
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading