राष्ट्रीय भू-गर्भ विज्ञान पुरस्कार-2010 के लिए नामांकन

खनन मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ठता की दिशा में प्रयत्न करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मौलिक अथवा प्रयुक्त भू-गर्भ विज्ञान, खनन एवं संबंधित क्षेत्रों में उनके प्रतिभाशाली योगदानों को मान्यता प्रदान करने के लिए व्यक्तियों/भू-गर्भ वैज्ञानिकों के दल/अभियंताओं/टेक्नोलाजिस्टों/शिक्षा वेत्ताओं से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं/यह पुरस्कार प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार की प्रकृति


यह राष्ट्रीय भू-गर्भ विज्ञान पुरस्कार तीन प्रकार का हैः
(क) राष्ट्रीय भू-गर्भ विज्ञान उत्कृष्ठता पुरस्कारः उत्कृष्ठता का यह पुरस्कार विशिष्ट भू-गर्भ वैज्ञानिकों/अभियंताओं/टेक्नोलाजिस्टों/शिक्षाविदों को उनकी जीवन भर की उपलब्धियों तथा भू-गर्भ विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार में रु. 500,000/- की नगद राशि, एक प्रमाण पत्र, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक ट्राफी दी जाती है।
(ख) राष्ट्रीय भू-गर्भ विज्ञान पुरस्कारः इसके अंतर्गत निम्नलिखित किसी भी क्षेत्र में उनके प्रतिभाशाली योगदान को सम्मानित करने के लिए भू-गर्भ वैज्ञानिकों/अभियंताओं/टेक्नोलाजिस्टों/शिक्षाविदों को व्यक्तिगत रूप से अथवा एक दल के रूप में उन्नीस पुरस्कार दिए जाते हैं: खनिजों, कोयले, इग्नाइट एवं कोल बेड मीथेन, आयल एवं प्राकृतिक गैस एवं गैस हाइड्रेट्स तथा भूजल, खनन तकनीक, मिनरल बेनीफिकेशन (खनिज अर्थशास्त्र सहित), संवहनीय खनिज विकास, स्ट्रेटीग्राफी, स्ट्रक्चरल जीयोलॉजी, पेलियन्टोलॉजी, जीयोमार्फोलॉजी, ईकॉनोमिक जीयोलॉजी, जीयोडाइनेमिक्स, पेट्रोलॉजी तथा जीयोकेमिस्ट्री, प्रयुक्त भू-विज्ञान, जीयोफिजिक्स/प्रयुक्त जीयोफिजिक्स, जैव-पर्यावरणीय अध्ययन, आपदा प्रबंध, महासागर विकास, जैव सूचना प्रणाली तथा ग्लैसियोलॉजी एवं अन्टार्कटिका अभियान की खोज एवं अनुसंधान प्रत्येक पुरस्कार में रु. 200,000 की नगद राशि, एक प्रमाणपत्र, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक ट्राफी दी जाती है।
(ग) युवा शोधकर्ता पुरस्कारः यह एकल पुरस्कार विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं तथा पेशेवर संस्थानों के ऐसे शोधकर्ताओं/वैज्ञानिकों जिनकी आयु पुरस्कार के वर्ष के 31 दिसंबर को 30 वर्ष से कम हो, को भू-गर्भ विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में शोध कार्य के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार में रु. 50,000 की नगद राशि, एक प्रमाण पत्र, एक प्रशस्ति पत्र तथा एक ट्राफी दी जाती है।

पात्रता


भारत का ऐसा कोई भी नागरिक जो पेशेवर रूप से योग्य भू-गर्भ वैज्ञानिक/अभियंता/टेक्नोलॉजिस्ट/शिक्षाविद हो तथा जिन्होंने विनियमन के उपबंध 3 में निर्दिष्ट किसी भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किए हों, वे इस राष्ट्रीय भू गर्भ विज्ञान पुरस्कार के लिए योग्य होंगे।

नामांकन


राष्ट्रीय भू-गर्भ विज्ञान उत्कृष्ठता पुरस्कार-2010 तथा राष्ट्रीय भू-गर्भ पुरस्कार-2010 तथा एक युवा शोधकर्ता पुरस्कार-2010 के लिए विनियमन के उपबंध 9 में वर्णित विनिर्दिष्ट प्रायोजक संगठनों के माध्यम से व्यक्तियों से नामांकन (केवल निर्धारित नामांकन प्रारूप में) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

नामांकन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2011 है।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त अथवा अपूर्ण नामांकनों अथवा निर्धारित प्रारूप के अतिरिक्त अन्य प्रारूप में किए गए आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।

नामांकन प्रपत्र के साथ विनियमन वेबसाइटः www.mines.nic.in पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करेः
श्री एके भंडारी, निदेशक, सेंटर फार टेक्नो-इकानॉमिक मिनरल पालिसी ऑप्शन्स (खनन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत संस्था),
ब्लाक नं. 11, 5वां तल, सीजीओ कॉम्प्लैक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
टेलीफोन नं.,011-24363199, फैक्सः 011-24367641,
ई-मेलः- ak.bhandari.nic.in.
डीएवीपी 26101/11/0001/1011

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading