रीसाइकिल कर बनें पर्यावरण फ्रेंडली

16 Oct 2013
0 mins read
साल 2010 में पूरे अमेरिका से 250 मिलियन टन कूड़ा निकलता था, हो सकता है, ये आंकड़े आपको ज्यादा न लग रहे हो, लेकिन अगर इसे दूसरे नज़रिए से देखें तो पूरे अमेरिका में हर व्यक्ति करीब 2 किलो कूड़ा निकालता है जिसमें से 0.6849245 किलो कूड़ा रीसाइकिल करने वाला होता है। अमेरिका में हर साल निकलने वाले इतने कूड़े से कई बड़े पार्क बनाए जा सकते हैं। हममें से कई लोगों क शायद इस बारे में न पता हो कि हमारे घर में निकलने वाले कूड़े में कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हम रीसाइकिल कर सकते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसी ही घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फेंकने के बजाय आज रीसाइकिल करने के लिए कबाड़ी या, फिर किसी रीसाइकिल करने वाले को दे सकते हैं।

एथलीट जूते


अक्सर हम एथलीट शूज के खराब हो जाने पर उसे फेंक देते हैं। स्पोर्ट शू बनाने वाली कंपनी नाइक ने रियूज ए शूज रीसाइकिल बिन का नया कांसेप्ट पेश किया है जिसकी मदद से नाइक के पुराने एथलीट शू को रीसाइकिल करके उसे जूतों के नीचे प्रयोग होने वाली रबर में प्रयोग किया जा सकेगा जो धावक को ट्रैक पर फिसलने से बचाती है।

साइकिल


आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में हर साल 15 मिलियन से अधिक साइकिल फेंक दी जाती है, लेकिन इन्हें अगर कूड़े में फेंकने के बजाय किसी ऐसी कंपनी को दे दिया जाए जो इन्हें फिर से रिन्यू करने के बाद उन लोगों को दे जो आर्थिक रूप से कमजोर है तो शायद साइकिलों का ढेर जमा न हो।

बाइक के पुर्जे


हर महीने बाइक्स के कई ऐसे खराब पुर्जे निकलते हैं। जिन्हें दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता लेकिन ये होते धातु के ही है। अगर इन पुर्जों को रीसाइकिल किया जाए तो शायद कई दूसरी बाइक्स में ये फिर से काम आ जाएं।

बेकार फर्नीचर


हम सब अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें वूडेन फ्लोर और वॉल का प्रयोग करते हैं। अगर आपके घर का वुडेन फ्लोर खराब हो गया है तो आप उसे फेंकने के बजाय किसी कारपेंटर की मदद से रीसाइकिल कर सकते हैं। जैसे अगर आपका वूडेन बेड खराब हो गया तो उसकी लकड़ी से स्टूल तो बन ही सकता है।

फ्लोरोसेंट बल्ब


सीएफएल में रोशनी के लिए मरकरी का प्रयोग किया जाता है। लेकिन हममें से ज्यादातर लोग फ्यूज सीएफएल को ऐसे ही कूड़े में फेंक देते हैं जो हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुँचाता है। इसके लिए आप नज़दीकी इलेक्ट्रिक स्टोर में जाकर सीएएफएल को रीसाइकिल करने के लिए दे सकते हैं।

कास्मेटिक


आजकल सभी कास्मेटिक की पैकिंग प्लास्टिक की आती है जिसे आसानी से रीसाइकिल किया जा सकता है। इसके लिए आप कबाड़ी वाले को ये ट्यूब दे सकते हैं जो इसे रीसाइकिल फैक्ट्री तक पहुँचाता है।

क्रेयान


क्रेयान यानी कलर पेंसिल जो बच्चों की पसंदीदा चीज होती है। बच्चे नए क्रेयान कल भी एक ही दिन में बेकार कर देते हैं और हम उन्हें फेंक देते हैं। इसके लिए पूरे विश्व में नेशनल क्रेयान रीसाइकिल प्रोग्राम चल रहा है जिसमें आप अपने घर के बेकार क्रेयान कलर को डोनेट कर सकते हैं। इस तरह, आप कई बेकार चीजों को रीसाइकिल कर सकते हैं।

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading