शौचालय बने, पर सोच में नहीं आया बदलाव

Toilet
Toilet


धार। तिरला विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खरमपुर के ग्राम बोरदा में एक महिला शौचालय का उपयोग किचन के तौर पर कर रही थी। यह तो एक बानगी भर है। निसरपुर ब्लॉक के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालय का उपयोग दूसरे कामों में हो रहा है। कहीं अनाज भर दिया है, तो कहीं भूसा व लकड़ी रख दी गई है।

 

वॉश बेसिन को मटकी रखने का स्टैंड बनाया


निसरपुर पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम मोलखड़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार की लागत के लगभग 20 शौचालयों का निर्माण हुआ है, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। शौच के बाद हाथ धोने के लिये वॉश बेसिन लगाया है, जिसे ग्रामीणों ने पानी की मटकी रखने का स्टैंड बना लिया है। यहाँ बनाए गए शौचालय भी घटिया किस्म के हैं। कुछ की तो छत भी नदारद है।

 

 

 

25 शौचालय उपयोगहीन, रखा घरेलू सामान


ग्राम पंचायत रसवा का ग्राम रेंक्टी सरदार सरोवर की पुनबर्साहट क्षेत्र में आता है। यहाँ करीब 25 शौचालयों का निर्माण किया गया है, लेकिन सभी अनुपयोगी पड़े हैं। कुछ शौचालयों में ग्रामीणों ने घरेलू सामान, तो कुछ जगह अनाज, भूसा, लकड़ी भर दी है। ऐसे में उनकी हालत बदतर हो रही है। यहाँ लोग अब भी खुले में शौच करने जा रहे हैं।

 

 

 

चन्द महीनों में टूटे दरवाजे


ग्राम रसवा में बनाए गए शौचालय इतने घटिया किस्म के हैं कि उनके दरवाजे मात्र चन्द महीनों में ही टूट-फूट गए। गाँव के जगदीश जुवारसिंह के शौचालय का दरवाजा बाहर की बजाय भीतर की दीवार पर टूटने के बाद सटा हुआ नजर आया। अब ग्रामीणों का कहना है कि दरवाजा ही नहीं है तो शौचालय का उपयोग कैसे करें। यहाँ शौचालय के बाहर वॉश बेसिन लगे हुए नहीं पाये गए।

 

 

 

जनपद पंचायत में सोच बदलने के लिये कवायद


जनपद पंचायत निसरपुर में शनिवार सुबह 5 बजे स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के लिये प्रेरकों के पदों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ। इसमें रिसोर्स ग्रुप के लीड ट्रेनर नरेंद्र साकले, ट्रेनर पूनम तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ ओपी शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वक आरसी गणावा मौजूद थे। परीक्षा में 49 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 18 का चयन किया गया। जो पाँच दिवसीय तहसील स्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि इसके पूर्व जनपद स्तर पर 40 स्वच्छता दूत बनाए गए थे। वे विगत 8 माह में धरातल पर नजर नहीं आये हैं।

 

 

 

अब टीम करेगी जागृति लाने का प्रयास


निसरपुर जनपद में आज 18 प्रेरकों का चयन किया है। यह टीम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक साथ एक ग्राम का दौरा कर लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित करेगी। वहीं शौचालय निर्माण में यदि लापरवाही बरती है तो उसके लिये कार्रवाई की जाएगी... आरसी गणावा, ब्लॉक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन निसरपुर

 

 

 

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading