शिकायत की स्थिति देखें

RTI
RTI
Know your Complaint Status

कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, हमीरपुर
पत्रांक 694-95/उद्यान विभाग/ऑन-लाइन संदर्भ/2017-18 दिनांक- 17 अक्टूबर, 2017

श्री मुकेश कुमार पुत्र श्री प्रेमचन्द्र
पता-कमरा नं.-148 कावेरी छात्रावास,
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली 110067

कृपया अपने ऑन-लाइन संदर्भ सं. 40016817004701 दिनांक 16.10.2017 का संदर्भ लें, जो जिलाधिकरी महोदय हमीरपुर को सम्बोधित है, जिसके द्वारा वर्तमान समय में जनपद में उद्यान विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकरी चाही गयी है।

उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का विवरण निम्नलिखित है-

1. जिला औद्योगिक मिशन योजना-इस योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों को नवीन उद्यान रोपण 50 प्रतिशत अनुदान पर, मसाला क्षेत्रविस्तार कार्यक्रम 40 प्रतिशत अनुदान पर, फूलों की खेती 40 प्रतिशत अनुदान पर, विभिन्न प्रकार के नैपसेक स्प्रेयर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर कराये जाते हैं।

2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- इस योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों को औद्योगिक फसलों एवं कृषिगत फसलों में ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति/रैनगन/मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति में लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर एवं सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

3. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना- इस योजनान्तर्गत जनपद के लघु एवं सीमान्त कृषकों को वरीयता देते हुए कद्दूवर्गीय सब्जी, टमाटर एवं पातगोभी की खेती 40 प्रतिशत अनुदान पर करायी जाती है।

4. औषधीय पौध मिशन योजना- इस योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों को तुलसी, सतावर एवं एलोवेरा की खेती 30 प्रतिशत अनुदान पर करायी जाती है।

5. एस.सी.पी. (राज्य सेक्टर) योजना-इस योजनान्तर्गत जनपद के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कृषकों में कद्दूवर्गीय सब्जी, लहसुन, संकर शिमला मिर्च, संकर मसाला मिर्च, संकर धनिया, गेंदा एवं आई.पी.एम. कार्यक्रम 75 से 90 प्रतिशत अनुदान पर कार्य कराया जाता है।

6. बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना- इस योजनान्तर्गत दो कार्यक्रम संचालित हैं 1- पोषक वाटिका योजना- यह कार्यक्रम मध्यम वर्गीय परिवारों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के लिये कराया जाता है इस कार्यक्रम में प्रति किसान 5-5 पौधे (अमरूद, अनार, आँवला, पपीता एवं शरीफ) कृषकों को उपलब्ध कराये जाते हैं। 2- सब्जी पट्टी कार्यक्रम- इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के कृषकों को सब्जी उत्पादन में बढ़ावा देने के लिये कद्दूवर्गीय सब्जी, टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, बैंगन एवं भिण्डी आदि की खेती 50 प्रतिशत अनुदान पर कराया जाता है।

उक्त समस्त योजनाएँ ऑन-लाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर कृषकों द्वारा निवेश एवं संयंत्र क्रय करने के पश्चात DBT प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी के खाते में अनुदान का भुगतान कराया जाता है।

जिला उद्यान अधिकारी
हमीरपुर

पृष्ठांकन सं…….../दिनांक उक्त।
प्रतिलिपि-जिलाधिकारी महोदय, हमीरपुर की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।

जिला उद्यान अधिकारी
हमीरपुर
 
Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading