सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुझे निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराएँ (Provide me information under RTI (Right to Information) Act 2005)


सेवा में,

सूचना पदाधिकारी
जल संसाधन विभाग
झारखण्ड सरकार, राँची

विषय- सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुझे निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराएँ

1. छाता नदी में जबड़ा गाँव के पास जो डैम बन रहा है उसका डीपीआर
2 किन-किन किसानों की जमीन जाएगी, कितनी जमीन काँटी योजना, खाता नं. प्लॉट नं. सहित (खूँटी जिला - कर्रा प्रखण्ड)
3 स्थानीय ग्रामसभा से सहमति ली गई है या नहीं-यदि ली गई है तो इसकी कॉपी उपलब्ध कराएँ।
4 किस दर से किसानों को उनके जमीन का कीमत देने का निर्णय लिया गया, ग्रामीणों के साथ किया गया एग्रीमेंट की कॉपी उपलब्ध कराएँ-
5 कितना दूर तक जलस्तर का फैलाव होगा
6 कितना पेड़-पौधा पानी में डूबेगा
7 कितना एकड़ जमीन सिंचित होगा, किन-किन गाँवों का होगा
8. डैम में पानी का जमाव कितना फीट होगा
9. नक्शा उपलब्ध कराएँ

मैं फीस के रूप में………………………. जमा कर रही हूँ।

आप का विश्वास्त
दयामनी बरला
स्वतंत्र पत्रकार सह समाज सेविका
न्यू गार्डेन सिरोम टोली, क्लब रोड राँची
मो. 9431104386

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading