तो हमें फिर शौचालय क्यों बनाना चाहिए

प्रश्न 18 ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे गाँव में किसी भी घर में शौचालय नहीं है तथा हमारे घर में कोई बीमार नहीं है तो हमें फिर शौचालय क्यों बनाना चाहिए ?



उत्तरः- ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करना एक पुरानी अस्वस्थ्य आदत है। कई लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है परन्तु बहुत सारे अध्ययनो से पता चला है कि 80 प्रतिशत बीमारिया का कारण अस्वच्छता ही है।

एक ग्राम मल में एक करोड़ वायरस तथा 10 लाख बैक्टीरिया होते है। ये वायरस एवं बैक्टीरिया मक्खी के साथ भोजन के माध्यम से मनुष्यों में प्रवेश कर बीमारी फैलाते है।

इसके अलावा शौचालय के अभाव मे महिलाओं को विशेषकर सबसे अधिक कठिनाई होती है, जिन्हें अंधकार होने का इंतजार करना पडता है तथा सॉँप, बिच्छु आदि से काटने का तथा उनके सम्मान का खतरा भी बना रहता हैं ।

बच्चों के शौच के बारे में भी कुछ भ्रान्तियाँ है कि यह हानिकारक नहीं होता है। परन्तु ऐसी बात नहीं है यह भी वयस्का के मल की तरह हानिकारक होता है। बच्चों में पोलियों का वायरस भी खुले में किये गये शौच के माध्यम से फैलता है।

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading