उदारीकरण क्या है? अर्थ और परिभाषा (What is liberalization? meaning and definition)

उदारीकरण क्या है? अर्थ और परिभाषा (What is liberalization? meaning and definition)

उदारीकरण - (स्त्री.) (तत्.) - (आधुनिक संकल्पना) में मुख्यत: वह आर्थिक उदारीकरण जिसमें देश की अर्थव्यवस्था को अपने ही क्षेत्र में सीमित न रखकर अंतरार्राष्‍ट्रीय बाज़ार के लिए खोल दिया जाता है। librralisation

उदारवाद - (पुं.) - कट्टरपंथी विचारधारा के स्थान पर नरम नीति अपनाकर सुधारों की पोषक धारणा।

उदारवादी - (वि./पुं.) - कट्टरता को तिलांजलि देकर नरमनीति अपनाते हुए सुधारों का पोषक (व्यक्‍ति या समुदाय)।