About Us

हमारे बारे में

इंडिया वॉटर पोर्टल एक ऐसा मंच है जो भारत में जल और उससे जुड़े मुद्दों पर ज्ञान साझा करने और समुदायों को जोड़ने का कार्य करता है। इसे अर्घ्यम द्वारा संचालित किया जाता है। यह पोर्टल संसाधनों, वर्किंग पेपर्स, रिपोर्टों, आंकड़ों, लेखों, समाचारों, आयोजनों, अवसरों और जल पर होने वाली चर्चाओं का एक महत्वपूर्ण संग्रह बन चुका है। यह अनुभवों और समाधानों को साझा करने, जल विशेषज्ञों से संवाद करने, और भारत में सतत जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को जानने का एक मंच भी बन गया है।

इंडिया वॉटर पोर्टल की शुरुआत नेशनल नॉलेज कमीशन के सुझाव से हुई थी, जिसने 2005 में विभिन्न क्षेत्रों में नॉलेज पोर्टल्स की आवश्यकता बताई थी। तब से यह पोर्टल खुलेपन और साझा करने की भावना के साथ विकसित हुआ है और अब यह भारत में जल, स्वच्छता, कृषि, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और अन्य संबंधित विषयों पर जानकारी का एक प्रमुख स्रोत बन चुका है।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org