अब स्टेशनों को देना होगा एक-एक बूँद का हिसाब

Published on


पानी के दुरुपयोग पर चलेगा आॅडिट का डंडा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व राजस्थान के 18 स्टेशन शामिल

अब देशभर के लगभग डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों पर पानी के दुरुपयोग पर आॅडिट का डंडा चलेगा। इसका अर्थ हुआ कि अब स्टेशनों को पानी की एक-एक बूँद का हिसाब देना होगा।

रेलवे मन्त्रालय पहले चरण में 152 स्टेशनों पर पानी के उपयोग पर आॅडिट करवाएगा। इनमें 23 पर काम शुरू हो चुका है। पानी ही जीवन है और अब इस युक्ति पर पानी के किफायती उपयोग पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

वाटर रीसाइक्लिंग प्लाण्ट लगेंगे

होती है सबसे अधिक बर्बादी

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org