अमृत सरोवर योजना से अमर होंगे तालाब

पूरे भारत देश में भीषण गर्मी के समय समस्त क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल की काफी ज्यादा भीषण समस्या हो जाती है, और जल स्तर में काफी ज्यादा गिरावट हो जाती है I जिसके कारण की ग्रामीणों को जल की पर्याप्त भंडार ना मिल पाने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है I

इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत के प्रत्येक जिले में 75 तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया  I जिससे कि इन जिलों में जल की समस्या दूर हो सके और जल स्तर में वृद्धि हो सकेगी। इन नवनिर्मित जल का उपयोग कृषि कार्यों पशु पालन आदि जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए होगा। भारत में जल की समस्या को दूर करने में काफी हद तक ये योजना सफल हो सकेगी। 

उत्तराखंड के कालसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बजौ में भी अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण किया गया जिसकी क्षमता करीब 9 लाख लीटर है इस योजना से गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायता मिल सकेगी ।इससे किसानो के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हमेशा बनी रहेगी साथ ही जलीय जीव व पशु पक्षियों को गर्मियों के समय पानी की समस्या नहीं होगी इस योजना को लेकर हमने ग्रामवासी और ग्राम प्रधान दोनों से बातचीत की आइये जानते है  क्या कुछ कहा उन्होंने इस योजना से के सम्बन्ध में 

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org