अनशन का 30वां दिन

Published on
1 min read

आज दिनांक 6/3/09 की शाम को 7 बजे एस डी एम हरिद्वार कमिश्नर का आदेश ले कर आए जिसमे संदेश था कि गंगा में खनन अस्थायी रुप से बंद किया गया है एवं एक जांच कमेटी की रिर्पोट आने तक कि भविष्य में खनन होगा या नहीं।

साथ ही ये भी लिखा गया है कि स्वामी दयानंद के अनशन से हरिद्वार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मातृ सदन के गुरुदेव स्वामी शिवानंद जी ने कमिश्नर के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। स्वामी दयानंद का अनशन आज 30वें दिन भी जारी रहा।



Tags - Anasan (Fast to death) of Dayanand swami ji

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org