आवेदन : नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया का 20वां नेशनल मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम

Published on
1 min read

नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया जल्द ही 20वां नेशनल मीडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2015 शुरू करने जा रहा है। यह फेलोशिप उन पत्रकारों को मान्य है जो आमजन की पीड़ा, बेहतर जीवन के लिए उनके संघर्ष, सामाजिक न्याय, जातिगत भेदभाव और असामनता और विकास के मुद्दों पर काम कर रहें हो।

इस कार्यक्रम के तहत उन पत्रकारों और फोटो जर्नलिस्ट को फेलोशिप दी जाएगी जो हेल्थ, शिक्षा, आजीविका़, सुरक्षा, शहरी गरीबी, विकास में युवाअों का योगदान, बंधुअा मजदूर जैसे मुद्दों पर लेखन कार्य करते रहे हैं।

साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी में जिन्होंने गरीबी उन्मूलन विषय पर भी लेख लिखें हो उन्हें भी फेलोशिप दी जाएगी। फेलोशिप राशि 1,25,000 रुपए है, महिला पत्रकार भी आवेदन कर सकती हैं- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

इच्छुक प्रत्याशी निम्नलिखित पते पर आवेदन भेज सकते हैं-

नेशनल मीडिया फेलोशिप
नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया
कोर 4 ए, यूजी फ्लोर, इंडिया हेबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
फोन-91-11-24641864/65, 91-11-24648490-92,
फैक्स: 91-11-24641867
ईमेल: mini@nfi.org.in, info@nfi.org.in,
वेबसाइट: www.nfi.org.in

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org