लेख
अविरल-निर्मल एवं सजला गोमती की जरूरत क्यों
कभी टेम्स नदी एक विशाल एवं प्रदूषित नाले में तब्दील हो चुकी थी। लेकिन जागरूकता और अनुशासन के जरिए आज यह सब नदियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। हमें भी यह सोचना होगा कि गोमती नदी आखिर कैसे अपना पुराना स्वरूप और प्रतिष्ठा वापस प्राप्त कर सकती है। इसके लिए निश्चय ही तात्कालिक उपाय पर्याप्त एवं प्रभावकारी नहीं हो सकते, क्योंकि रोग के निदान तथा उपचार से अधिक उससे बचाव की अधिक आवश्यकता है। जो संपूर्ण जीवन शैली द्वारा निर्धारित होता है।
नदियों में पर्यावरणीय बहाव
गोमती नदी की मुख्य समस्याएँ तथा इनके कुछ कारण
गोमती के कैचमेन्ट में प्रदूषण निस्तारण की सही तकनीकी व्यवस्था
अपशिष्ट जल की रीसाइक्लिंग और रीयूज
जन जागरण से नदी में प्रतिमा एवं पूजन सामग्री विसर्जन पर रोक
मौलिक सोच के द्वारा टिकाऊ विकास का मॉडल
असिस्टेंट प्रोफेसर