भीलवाड़ा के बांधों में पहुंचा पानी

Published on
1 min read

भीलवाड़ा। लंबे इन्तजार के बाद जिले में शुक्रवार रात मेघ मेहरबान हुए लेकिन शनिवार दिन में तरसाते रहे। रात में हुई बारिश से जलाशयों में पानी की आवक शुरू हुई। किसानों को राहत मिली। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 80 मिलीमीटर बारिश करेड़ा में दर्ज की गई। बारिश के चलते माण्डलगढ़ के गोवटा बांध में 13.5 फीट, राथलियास बांध में 6.5 फीट, जेतपुरा बांध में 3.5 फीट, पचानपुरा बांध में 4.10 फीट, कान्याखेड़ी बांध में 1.8 फीट तथा गुवारड़ी बांध में एक फीट पानी की आवक हुई।

इस अवधि में कोटड़ी में 62, पारोली में 60, गंगापुर में 56, सहाड़ा में 54, बदनोर, कारोईकलां, कोठारी बांध में 50-50, माण्डलगढ़ में 49, बागोर में 45, रायपुर में 38, मेजा बांध एवं चन्द्रभागा बांध पर 37-37, माण्डल व काछोला में 36-36, जेतपुरा बांध व हमीरगढ़ में 34-34, भीलवाड़ा, जहाजपुर में 33-33, शाहपुरा व आसीन्द में 31, उम्मेदसागर पर 30, बनेड़ा में 28,माखुन्दा में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org