पर्यावरण जागरुकता रैली निकालते टास्क फोर्स के जवान
पर्यावरण जागरुकता रैली निकालते टास्क फोर्स के जवान

देश के बाद अब प्रकृति की कमान

Published on
3 min read

सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले जवानों को रिटायरमेंट के बाद जब पर्यावरण संरक्षण जैसी जिम्मेदारी दी गई तो सरहदों की रक्षा करने वाले हाथ मिट्टी में पूरी तरह रच बस गए। इन हाथों ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का ऐसा काम किया कि आज उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण के मामले में अव्वल हो गया है। मसूरी की खूबसूरत वादियां और सोरघाटी पिथौरागढ़ की हरियाली बरकरार रखने में ईको टास्क फोर्स जी जान से जुटी है। 31 मई का दिन ईको टास्क फोर्स के लिए खास रहा इस दिन फोर्स ने सुदूर सीमावर्मी माणा गांव में वृक्षारोपण कर 1 करोड़ पौधे लगाने का अपना लक्ष्य पूरा किया। टास्क फोर्स ने अंतिम पौधा लगाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था। खराब मौसम के कारण वे माणा नहीं पहुंच पाए लेकिन केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने संयुक्त रूप से ईको टास्क फोर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने के बाद फोर्स की सराहना की।

पूर्व सैनिकों को लेकर जब 1982 में ईको टास्क फोर्स का गठन उत्तराखंड में किया गया तो किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन यह फोर्स एक करोड़ पौधे लगाने का कीर्तिमान स्थापित करेगी। 1982 में गढ़वाल रेजिमेंट के सेंटर हेडक्वार्टर लैंसडाउन में पहली ईको टास्क फोर्स इकाई का गठन किया गया था। अब यह बटालियन गढ़वाल रेजिमेंट के देहरादून हेडक्वार्टर से संचालित हो रही है। जबकि कुमाऊं रेंजिमेंट द्वारा संचालित 130 इन्फैंटरी बटालियन का गठन 1994 में किया गया और यह पिथौरागढ़ से कार्य कर रही है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर छह बटालियन ईको टास्क फोर्स गठित की जा चुकी है और इन्होंने पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय कार्य किया है। कुमाऊं की फोर्स की तीन कंपनियां पिथौरागढ़ व एक अल्मोड़ा में काम कर रही हैं जबकि गढ़वाल मंडल की कंपनियां देहरादून, मसूरी, पौड़ी, केदारनाथ सहित शिवालिक श्रेणियों में कई स्थानों पर काम कर रही हैं। ईको टास्क फोर्स के गठन से सैन्य बहुल उत्तराखंड राज्य को दोहरा फायदा हुआ है एक तो बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को ईको टास्क फोर्स से रोजगार मिल रहा है और दूसरा फोर्स पर्यावरण संरक्षण का जोरदार काम कर रही है। 80 के दशक में जब ईको टास्क फोर्स ने मसूरी में काम करना शुरू किया तब यहां चूने की 25 से अधिक खदानें लगातार पर्वतों को खोखला बना रही थीं।

पिथौरागढ़ मुख्यालय की सीमा जो कल तक बंजर थी आज वहां हरियाली है

मूनाकोट (पिथौरागढ़) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीरेंद्र बल्दिया का कहना है कि ईको टास्क फोर्स के आने से पहले जिला मुख्यालय से लगा कई किमी का क्षेत्र सूखा हो गया था जिसे फोर्स ने दोबारा हरा-भरा कर दिया है। ईको टास्क फोर्स के सैनिक शंकर राम का कहना है कि ईको टास्क फोर्स में काम करना बेहतरीन अनुभव है। मसूरी के स्थानीय निवासी बी. के. डोभाल का कहना है कि एक समय ऐसा भी आ गया था कि खनन के कारण फैले प्रदूषण और पर्यावरणीय बदलावों के कारण मसूरी में बर्फ पड़नी बंद हो गई थी लेकिन फोर्स ने मसूरी को उसकी पहचान वापस दिलाई है। उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक आर.बी.एस. रावत भी ईको टास्क फोर्स की सराहना करते हैं कि ईको टास्क फोर्स पर्यावरण को लेकर बेहतरीन काम कर रही है।

Email:- Mahesh.panday@naidunia.com

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org