गंगा की अविरलता और निर्मलता को स्थापित करने के लिये वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
यह पत्र डॉ. जी. डी. अग्रवाल (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद जी) के 89वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में
20 जुलाई, 2021 को एक वीडियो मीटिंग
सिर्फ 100 लोग
गौमुख से गंगा सागर तक अविरल-निर्मल रूप से गंगा जी के निर्बाध प्रवाह के लिए
सन् 2008 से 11 अक्टूबर 2018
इस स्मरणीय बैठक का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति अगले एक वर्ष में क्या करेंगे या क्या करने का प्रस्ताव रखते हैं ताकि गौमुख से गंगा सागर तक अविरल-निर्मल रूप से गंगा जी के निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित किया जा सके और स्वामी सानंद के अभियान को जीवित रखा जा सके। इसी उद्देश्य से
20 जुलाई
एक संक्षिप्त प्रारंभिक वक्तव्य के बाद, प्रत्येक व्यक्ति से अधिकतम दो मिनट में उनके संक्षिप्त संकल्प सुनना
इसलिए हम सभी से अनुरोध करते हैं कि दिए गए समय के भीतर अपना वक्तव्य पूर्ण करे। जिन मित्रों को बोलने का अवसर नहीं मिलेगा, उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे अपना संकल्प निम्नलिखित ईमेल पतों पर लिखित रूप में साझा करें। :-
gdadmirers@gmail.com
prem14049@gmail.com
matrisadan@yahoo.com
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि चोपड़ा (लोक विज्ञान संस्थान, देहरादून) द्वारा किया जाएगा। जूम मीटिंग