ग्रीन करियर: दूध उत्पादन में करियर

1 min read

ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को उनकी आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं। इन योजनाओं पर अनुदान का भी प्रावधान रखा गया है। किसान व आम ग्रामीण अनुदान प्राप्त कर आजीविका के साधनों को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि अनुदान की प्रक्रियाओं को जानें। पंचायतनामा के इस अंक में हम दूध उत्पादन करने वाले लोगों को योजनाओं और अनुदान पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

दुग्ध-उत्पादन के लिए लें अनुदान

दुधारू मवेशी योजना

मिनी डेयरी (पांच दुधारू मवेशी के लिए)

मिनी डेयरी (दस दुधारू मवेशी के लिए )

केंद्र सरकार की भी हैं योजनाएं

पूरी जानकारी मुहैया कराना है जरूरी

इनसें लें मदद

सहायक निदेशक (गव्य)
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org