हक-हकूक के नाम पर कटाई का गोरखधंधा


देहरादून। इंसानी लालच के चलते हमारी एक अमूल्य धरोहर हमसे छीनती जा रही है। जी हां, बात हो रही है पेड़ों की। उत्तराखंड के सयालना गांव में पांच हजार पेड़ इसी लालच की भेंट चढ़ चुके हैं। ये हुए कुछ ऐसे सरकारी अधिकारियों के लालच की वजह से जो चंद पैसों के लिए पर्यावरण को बेच रहे हैं। इस गोरखधंधे को सामने लाती सिटिज़न जर्नलिस्ट जे.पी. डबराल की रिपोर्ट देखने के लिए वीडियो देखें।
 

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org