जब गंगा ने किया पंडितराज जगन्नाथ का उद्धार

Published on

जीवन के उत्तर्राद्ध में पंडितराज ने यवन कन्या लवंगी से विवाह कर लिया। इस कारण, खास कर ब्राह्मणों ने उनकी चतुर्दिक निन्दा की। उन्हें जाति निष्काषित कर दिया गया। उन्हें उपेक्षा झेलनी पड़ी। इस माहौल में वह बुरी तरह आहत हुए। अवसाद की दशा में वह गंगा की शरण में गए। किंवदन्ती है कि गंगा की शरण में बैठकर अपनी रचना गंगा लहरी के एक-एक श्लोक का पाठ वह करते गए। हर श्लोक पर गंगा एक-एक सीढ़ी ऊपर उठती गई। और गंगा मैय्या ने उनके पास पहुँच कर उनका उद्धार किया।

इस किंवदन्ती के नायक पंडितराज जगन्नाथ 17वीं सदी के गिने चुने रचनाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कृतियों के माध्यम से संस्कृत साहित्य, दर्शन, साहित्यलोचन और व्याकरण के कोश को समृद्ध किया। अपनी रचनाओं से उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। संस्कृत वाङ्गमय पर आज भी उनके प्रभाव को महसूस किया जा सकता है।

पंडितराज का जीवन

पंडितराज का रचना संसार

पंडितराज के बारे में किंवदन्तियाँ

गंगा लहरी की गंगा

“हे माता! पागल लोग भी जिन पापों को अत्यन्त निन्दित समझते हैं, पतित लोग भी जिसे त्याज्य मानते। संस्कारहीन बालक भी जिनका नाम तक नहीं लेते, दुर्जन लोग भी जिनसे भयभीत हो जाते। ऐसे कितनी ही पापों का नाश करने में निरन्तर लगी, तुम बिल्कुल नहीं थकतीं। तू अकेले ही इन पर विजय पाती हो।”
लेखक पेशे से पत्रकार और शोधार्थी हैं। शोधपरक वृत्त चित्र बनाने में इनकी विशेष रुचि हैं।
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org