जीएम फूड : जहरीली थाली

तबाही और हादसों के इतने मंजर देखने के बावजूद हम एक ऐसे हादसे की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके सामने अब तक के सभी हादसे बौने पड़ जाएंगे। क्योंकि धरती पर रहने वाला कोई भी प्राणी इस नए हादसे के घातक असर से खुद को नहीं बचा पाएगा।तेजी से कदम बढ़ाता ये हादसा बीमारियों से लड़ने की हमारी ताकत को खत्म कर सकता है। दिमाग, लीवर, किडनी, दिल और आंत जैसे हमारे अंग इस हादसे की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे कई बीमारियां पनप सकते हैं जिनके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता है। 'जहरीली थाली' या 'थाली में जहर' महेश भट्ट द्वारा तैयार की गई यह डाक्यूमेंट्री जीएम फूड से होने वाले नुकसान और उसकी भयानकता के बारे में बताती है| सेहत और पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित होता जीएम फूड के बारे में यह लघु फिल्म।

इस फिल्म को यहां भी देखा जा सकता है।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org