जलविद्युत परियोजनाओं को जरूरी मानते हैं सियासतदां

Published on

प्रतिमत

सरकार प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाए जाने का दावा कर रही है लेकिन विडम्बना है कि गंगा व तमाम सहायक नदियों का यह प्रदेश बिजली की कुल 31 मीलियन यूनिट मांग के विरुद्ध तमाम जुगाड़ के बावजूद 22 मिलियन यूनिट बिजली ही राज्यवासियों को उपलब्ध करा पा रहा है। उसमें से भी काफी बिजली महंगे दाम पर खरीदकर उपभोक्ताओं को सस्ते में उपलब्ध कराकर राज्य के निगम करोड़ों का घाटा उठाने को मजबूर है।

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org