कनोई पेपर मिल बंद, अरपा नदी हो रही थी गंदा

Published on

भास्कर न्यूज/ March 13, 09
बिलासपुर. प्रशासन ने ओरिएंट (कनोई) पेपर मिल का उत्पादन गुरुवार को बंद करा दिया। शहर से करीब 5 किमी दूर मस्तूरी के ग्राम ढेका में स्थित इस पुरानी मिल के खिलाफ शिकायत थी कि इसका वेस्ट अरपा नदी में छोड़ा जा रहा है। दिल्ली से आए प्रदूषण नियंत्रण जांच दल ने इस शिकायत को सही पाया। कलेक्टर ने बताया कि दल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि मिल में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

साभार - भास्कर न्यूज 

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org