लेख
माँग के अनुरूप पानी मुहैया कराना सरकार के लिए बनी चुनौती
बिजली से अधिक पानी का इन्तजाम करना कठिन होता जा रहा है। नई सरकार के लिए बड़ी चुनौती पानी के इन्तजाम का है। पहले पूरा पानी तो मिले तब तो मुफ्त पानी देने की घोषणा पर कारगर तरीके से अमल किया जा सकता है। इस बार गर्मी देरी से शुरू हो रही है इसलिए पानी के लिए अभी कोहराम मचता दिख नहीं रहा है। आने वाले दिनों में इस सरकार को पानी की समस्या बढ़ती ही जाएगी।
नई दिल्ली, 13 मार्च।