महिलाओं ने बदली गाँव और खेतों की किस्मत

1 min read

काम शुरू करने से पहले इन लोगों ने गाँव की महिलाओं का एक संगठन बनाया। इन लोगों को पता था कि इस कठिन चुनौती को अकेले पार नहीं पाया जा सकता है। नहर खोदने वाली महिलाओं के इस संगठन का नेतृत्व राजकली नाम की एक महिला ने किया। सबसे पहले आम बैठक कर सभी सदस्यों को गाँव की समस्या और उसके निदान के बारे में जानकारी देकर उत्साहित किया गया। काम के बारे में सभी महिलाओं को पहले से ही पता था। योजना के मुताबिक मेहनत मजदूरी करने के बाद जो भी वक्त मिलता था महिलाएँ नहर की खुदाई के काम में लग जाती थीं।

सूखे से बेहाल जिन्दगी में पानी की फुहार

बेकार बह रहे पानी को गाँव तक पहुँचाया

बंजर जमीनों में हरियाली लौटाने की चाहत

यूँ ही बनता गया कारवाँ

3 साल में 3 किलोमीटर का शानदार सफर

बहती धारा से सीखा जल प्रबन्धन का तरीका

जज़्बे को सबका सलाम

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org