पानी से हुई क्रांति

Published on

जनवरी 2000 में कोचाबांबा में नागरिकों का समन्वय ‘‘पानी और जीवन की रक्षा के लिए महासंघ‘‘ का गठन हुआ और इस घटना से जन आंदोलन को प्रोत्साहन मिला। ‘‘लोग सड़कों पर निकल आए, जनआंदोलन ने शहर बंद करवा दिया तथा किसी के भी शहर में आने तथा बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई। पहले सरकार ने लोगों का दमन किया जिससे इस दौरान कुछ लोगों की जानें भी गई। लेकिन, बाद में सरकार को झुकना पड़ा और वह निजी कंपनियों के साथ हुए अनुबंधों को खत्म करने के लिए राजी हुई।

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org