पृथ्वी की उम्र के बारे में जानकारी (Earth age dating methods in Hindi)

पृथ्वी की उम्र के बारे में जानकारी (Earth age dating methods in Hindi)

Published on


पृथ्वी कब बनी थी, किस रूप में बनी थी, क्या सदा से ऐसी ही रही है या बदलती रहती है, कब इस स्वरूप में आई कि जीवन को सहारा दे सके, और जीवन के आगमन के बाद पृथ्वी के रूप में कैसे-कैसे परिवर्तन हुए - ऐसे कई सारे सवाल इन्सान पूछते रहे हैं और जवाब खोजते रहे हैं। इन सवालों और जवाबों का और सवाल से जवाब तक पहुँचने की यात्राओं का इतिहास बहुत दिलचस्प है। यह हमें वैज्ञानिकों के काम करने के ढंग के बारे में काफी कुछ बता सकता है। तो मेरा ख्याल है कि आप भी इस यात्रा में शरीक हों, इसका मज़ा लें। मज़ा लेने का तरीका यह होगा कि इस बात की ज़्यादा चिन्ता न करें कि जवाब क्या मिला, कितना सही या गलत था, बस यह देखें कि जवाब की ओर कदम कैसे बढ़ाए गए।

जाँच की विधि

पहला प्रयास

1899 में प्रकाशित पर्चे में केल्विन की दो प्रमुख मान्यताएँ थीं:

अन्य कुछ विधियाँ

ऊष्मा का नया स्रोत

अन्य विधियाँ - चाँद का दूर जाना

लवण की मात्रा नापकर

अवसादन की दर

15
15

कुछ और प्रयास

सुशील जोशी:
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org