पूजनीय लेकिन उपेक्षित

Published on


हाल के दशकों में जंगलों और सेक्रेड ग्रोव्स का क्षरण हुआ है। ऐसा उच्च जनसंख्या घनत्व, कृषि विस्तार, शहरीकरण और औद्योगिकीकरण की वजह से है।

तालाब या नदी पवित्र जंगल का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन वे अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रयोजनों के लिये इस्तेमाल में आते हैं। राजस्थान में, वे वाटरशेड, हिमालय और पश्चिमी घाट के नम क्षेत्रों में, वाटर बॉडीज पीक रन ऑफ या बाढ़ से रक्षा करते हैं, जबकि बसंत में टिकाऊ प्रवाह सुनिश्चित करते हैं। ये पीने और सिंचाई के पानी की आपूर्ति भी करते हैं। सेक्रेड ग्रोव्स पर लोगों की निर्भरता भी भिन्न होती है। कुछ समुदाय ग्रोव से सूखी लकड़ियाँ तो कुछ गैर-लकड़ी उत्पादों का उपयोग करते हैं। पेड़ नष्ट करना, पशु चराई आदि पर रोक यहाँ की विशेषता है।

जीवन का भण्डार

फिर भी सराहना नहीं मिलती

लेखक परिचय

पीएस रामकृष्णन, के जी सक्सेना
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org