सीडीडी को चाहिए प्रबन्ध निदेशक

सीडीडी को चाहिए प्रबन्ध निदेशक

Published on
1 min read

कन्सोर्टियम फॉर देवाट्स डिस्सेमिनेशन (सीडीडी) एक गैर सरकारी संस्था है। इसने 2002 से कार्य करना शुरू किया था जबकि 2005 में एक सोसायटी के रूप में सामने आई। यह अपने बंगलुरु स्थित मुख्य कार्यालय से काम करता है जबकि इसका क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर में है। इसके अलावा 25 पार्टनर के द्वारा पूरे देश में कार्यरत है।

यह सोसायटी वंचित तबको के लिए कार्य करती है। अपने उद्भव के साथ ही यह सामुदायिक आधारित स्वच्छता के लिए भी काम कर रहा है। सीडीडी ने 400 से अधिक स्वच्छता प्रोजेक्ट को पूरे देश में लागू किया है।

इच्छुक व्यक्ति http://www.cddindia.org/career.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या अपना हस्ताक्षरित आवेदन joe.dsouza@cddindia.org पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org