शिव नडार यूनिवर्सिटी में वाटर साइंस एंड पाॅलिसी में एडमिशन शुरू
शिव नडार यूनिवर्सिटी में वाटर साइंस एंड पाॅलिसी में एडमिशन शुरू

शिव नडार यूनिवर्सिटी में वाटर साइंस एंड पाॅलिसी में एडमिशन शुरू

Published on

जल संरक्षण वर्तमान की सबसे बडी जरूरत है। यदि हमने आज पानी नहीं बचाया या उपलब्ध जल का उचित प्रकार से प्रबंधन नहीं किया तो भविष्य हमारा जीवन बिन पानी सब सून हो जाएगा। ऐसे में जल विज्ञानियों की काफी मांग बढ़ गई है। मांग को ध्यान में रखते हुए और उत्कृष्ट जल विज्ञानी तैयार करने के लिए शिव नडार यूनिवर्सिटी में आगामी नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर  वाॅटर साइंस एंड पाॅलिसी में स्नातक के लिए एडमिशन कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्टर को ध्यान से पढ़ें।

प्रोग्राम डिटेल -

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org