सतारा जिले में पानी का संकट


सतारा जिले के नागरिकों को पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के गांव 1972, 1986 और 2003 के अकाल और सूखा झेल चुके हैं लेकिन इस साल का सूखा सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है और सूखे की वजह से यह दंश झेल रहे हैं।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org