वाष्पीकरण द्वारा जलक्षति-एक सरल नियंत्रण विधि

Published on

जल की निरंतर बढ़ती हुई खपत के फलस्वरूप उपलब्ध जल संसाधनों पर अत्यधिक दबाव को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण अति आवश्यक हो गया है। जल के बिना जीवधारियों का संसार में रहना दुर्लभ ही नहीं बल्कि असम्भव है।

इस शोध पत्र में भारत तथा विदेशों में जल की वाष्पीकरण द्वारा क्षति को रोकने के लिए किए गए प्रयोगों का सारांश प्रस्तुत किया गया है। अध्ययन से पता चलता है कि वाष्पीकरण द्वारा हुई जल की क्षति को लगभग 30% तक कम किया जा सकता है।

इस रिसर्च पेपर को पूरा पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org