वित्त वर्ष 2012-13 में उत्तर प्रदेश से ‘जलाशयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत और नवीकरण परियोजना’ के लिये सूचना के अधिकार से सम्बंधित आवेदन (RTI application for RRR)

Published on
2 min read

दिनांकः 7 जुलाई 2016

सेवा में

जन सूचना अधिकारी

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय

श्रम शक्ति भवन,

रफी मार्ग, नई दिल्ली- 110001

महोदय,

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ‘केंद्रीय जल संसाधन व गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय’ की ‘जलाशयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत और नवीकरण (Repair, Renovation and Restoration of water bodies) परियोजना’ के सम्बंध में निम्नलिखित सूचनाएँ उपलब्ध कराने की कृपा करें।

1. वित्तिय वर्ष 2012-13 में U.P. (Budelkhand) से (Repair, Renovation and Restoration of water bodies) परियोजना’ के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से कितने आवेदन (Praposal) भेजे गए।

2. वित्तिय वर्ष 2012-13 में U.P. (Budelkhand) से ‘जलाशयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत और नवीकरण (Repair, Renovation and Restoration of water bodies) परियोजना के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से भेजे गए सभी आवेदनों (Praposals) की कॉपी उपलब्ध कराएं।

3. वित्तिय वर्ष 2012-13 (Repair, Renovation and Restoration of water bodies) परियोजना’ में उत्तर प्रदेश सरकार से भेजे गए आवेदन (Praposal) के बदले में कितना धन आवंटित किया गया।

मैं आवेदन शुल्क के रूप में 10 Rs भारतीय पोस्टल आर्डर सं........ .......के द्वारा जमा कर रहा हूँ।

यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा माँगी गई सूचनाओं के बदले फोटोकापी शुल्क और सीडी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में यह भी बताएँ कि बैंक ड्रॉफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा।

यदि माँगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बन्धित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बन्धित लोक सूचना अधिकारी को पाँच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बताएँ।

नाम: केसर सिंह

पता: पीपुल्स वाटर फोरम,

एनआरडब्लूए NRWA,

C 32, II Floor, Sect 15, Noida-201301, (UP)

फोन नं: 9211530510

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org