यहां का पानी पीना मना है!

Published on
1 min read

Mar 13,09/जागरण याहू
बलिया [जासं]। यहां का पानी पीना मना है। इस हिदायत के साथ बलिया जिले में गंगा किनारे के गांवों के 117 हैंड पंपों पर लाल निशान लगे हैं। वजह है पानी में आर्सेनिक और उससे होने वाली जानलेवा बीमारियां। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस्म तो दूर पत्थर भी लाल हो जाते है। फिर भी ग्रामीण इन हैंड पंपों से पानी पीने पर मजबूर हैं, क्योंकि शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।

पूरा पढ़ने के लिए जागरण याहू पर जाएं

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org